STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Others

4  

Gurudeen Verma

Others

बुरी नहीं होम्योपैथी

बुरी नहीं होम्योपैथी

1 min
340


इलाज और दवाएं, होम्योपैथी की।

नहीं है बुरी यह, जीवन के लिए।।

असर नहीं होता है, इसका बुरा।

बुरी नहीं होम्योपैथी, रोगों के लिए।।

इलाज और दवाएं-------------।।


होम्योपैथी दवाएं, चाहे बनती हो।

रसायन-एल्कोहल और जंतुओं से।।

मगर मिटती है इससे, बीमारी जल्दी।

मिलता है जीवनदान, इन दवाओं से।।

इलाज और दवाएं-------------।।


नहीं यहाँ विरोध, आयुर्वेद इलाज का।

आराम इससे होता है, बहुत दिनों बाद।।

आयुर्वेदिक इलाज है, भारतीय इलाज।

रामबाण है होम्योपैथी, इलाज के बाद।।

इलाज और दवाएं--------------।।


नहीं कोई साइड इफेक्ट, होम्योपैथी में।

मिटाओ सारे शक, होम्योपैथी के ।।

आयुर्वेदिक में है, साइड इफेक्ट्स।

गुण सभी को बताओ, होम्योपैथी के।।

इलाज और दवाएं---------------।।



Rate this content
Log in