STORYMIRROR

Bharat Thacker

Others

3  

Bharat Thacker

Others

बिटिया रानी

बिटिया रानी

1 min
348

दिल मानता ही नहीं की बिटिया

इतनी जल्दी बड़ी हो जायेगी

छूपम छूपी खेलती बिटिया,

ऐसे कैसे हमसे छिप जायेगी

अभी तो दिल नहीं भरा है

बिटिया के नाझ नखरे से

घर घर खेलते खेलते ऐसे कैसे

अपने पिया के घर चली जायेगी


सात फेरे क्या लेगी,

जैसे सात समंदर दूर हो जायेगी

बिटिया तो है धन पराया,

नये रिश्तों से नई दुनिया सजायेगी

बाबुल दे सकते है सिर्फ दुआ,

नहीं रोक सकते अपनी बुलबुल को

जिस घर जायेगी,

उस घर को स्वर्ग बनायेगी



Rate this content
Log in