बिन बुलाए मेहमान
बिन बुलाए मेहमान
1 min
424
फ़ितरत ! मौसम-ए- बहार में दावत के बग़ैर
जो कोयल को चहकना
बिन बुलाए मेहमान की तरह
ऐसे किसी भी मेहफ़िल में दावत के बग़ैर
मुश्ताक़ों को उछलना
बिन बुलाए मेहमान की तरह
कहो! मज़ा क्या ? जो खाने में दावत के बग़ैर
है बच्चों को बहकना
बिन बुलाए मेहमान की तरह
झूठे - बाराती शादी में, दावत के बग़ैर
जा - खाने को निगलना
बिन बुलाए मेहमान की तरह ।
