STORYMIRROR

Kumar Gaurav Gupta

Others

2  

Kumar Gaurav Gupta

Others

बड़े शहर

बड़े शहर

1 min
60


कौन कहता है मरने के बाद ही चाहिए 6 गज जमीन 

जनाब बड़े शहरों में झाँकिये

जीने और मरने का फासला खतम होता नजर आएगा

ख़्वाबों का दम भरते सिर्फ सुकड़ने के लिए

खुशहाली को तलाशते बदहाली के समंदर मैं

स्मार्ट होने की चाहत में अपनी जड़ों को खोदते हुए

यहाँ तो जीवन को भी चाहिए सिर्फ 6 गज जमीन



Rate this content
Log in