बड़े शहर
बड़े शहर
1 min
47
कौन कहता है मरने के बाद ही चाहिए 6 गज जमीन
जनाब बड़े शहरों में झाँकिये
जीने और मरने का फासला खतम होता नजर आएगा
ख़्वाबों का दम भरते सिर्फ सुकड़ने के लिए
खुशहाली को तलाशते बदहाली के समंदर मैं
स्मार्ट होने की चाहत में अपनी जड़ों को खोदते हुए
यहाँ तो जीवन को भी चाहिए सिर्फ 6 गज जमीन
