बचना चाहिऐ
बचना चाहिऐ
1 min
28.2K
हमने हरेक चीज़ से बचना सीख लिया है
भावुक होने से
किसी के ख़िलाफ बोलने से
किसी पे भरोसा करने से
और इस तरह की बहुत सी
तमाम चीज़ों से बचना सीख लिया है हमने
अब जब ऐसा ही है तो हमें
कभी-कभी
बचने से भी बचना चाहिऐ ।
