STORYMIRROR

Shivam Antapuriya

Others

2  

Shivam Antapuriya

Others

बातों के हवाले

बातों के हवाले

1 min
143


सब कुछ लिखा हुआ था

तेरे नजरों के सामने था

जिन्दादिली थी दिल में

फ़िर भी मरा हुआ था।


उस चाँदनी की ज़द में वो

खुद को भुला चुका था

नफ़रत की सीढ़ी पर वो

खुद को चढ़ा चुका था।


करते भी तो क्या हम

इन बातों के हवाले

वो तो सभी के दिल का

अब घाव बन चुका था।


ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ