STORYMIRROR

Dipak Joshi

Others

3  

Dipak Joshi

Others

बातें

बातें

1 min
282

बातें ही है जो दूसरों को जुबान देती है,

बातें ही है जो दूसरों को सोचने पर मजबूर करती है

बातें अगर करो तो वो दिशा देती है,

बातें अगर करो दिशा में करो तो हिम्मत देती है,

बातें न करो तो डर पैदा करती है,

बातें ही है जो लोगों को आगे आने की हिम्मत देती है

बातें करो तो उसी में प्यार का एहसास देती है

ये बातें ही तो है जो किसी के दिल में सदा रहती है

बातें कर के न करो तो वो सामने वाले को दुखी करती है

किसे दिल में सदा ये बाते असर करती है

ये बातें ही तो है जो किसी को मिलने के लिए मजबूर करती है

ये बातें ही तो है जो हमें आप से मिलने की हिम्मत देती है

ये बातें ही तो है जो समाज का डर भय दूर करती है

ये रातें हमें तड़पाती है मिलन के लिए

ये बातें हमें खींचती है आप से मिलने लिए

रोज ये मन आप के पास आने को मचलता है

पर आप का न बातें करना रोक देता है हमें


Rate this content
Log in