अश्लील डांसर
अश्लील डांसर
1 min
13.8K
अश्लील नाचो,
वो नाची,
क्योंकि, उसे नचाया गया,
वो अपनी मर्ज़ी से भी नाची,
क्योंकि उसे किसी भी काम से ज्यादा पैसे
उस नाच से मिलते,
जिसे अश्लील कहते हैं हम,
अश्लील नाचते-नाचते,
उसे भी अश्लील कहा जाने लगा,
अश्लील 3rd क्लास डांसर,
वो लड़की से अश्लील डांसर में
बदल गई और लोग कहने लगे,
ये अपने शौक़ के लिऐ करती है,
इसको सिर्फ पैसों से मतलब है,
उसके ये शौक़ किसने बनाऐ,
उसे पैसों से मतलब क्यों है?
हमारा सभ्य और सुसंस्कृत समाज,
होने के बावजूद,
इन सवालों के जवाब नहीं देना चाहता,
वो अश्लील डांसर कैसे बन गई ,
एक लड़की से एक अश्लील डांसर
का सफ़र उसने कैसे और क्यों तय किया.........
