STORYMIRROR

Divya Mathur

Others

2  

Divya Mathur

Others

अपेक्षाएं

अपेक्षाएं

1 min
106

अपेक्षाएं वक्त के साथ मुखर होती गई

प्रेम के साझा परिदृष्य धूमिल होते गए

आशाएं डूबती गई सूर्य सरीखी

सामाजिक परिवेश के दबाव हावी

होते गए

मैंने घर को मकान होते देखा

स्वप्न जो साझा थे गई रात की बात हुए


ज्वलंत प्रश्न बेकार की बात हुए

तुम बदलते गए कभी वक्त के साथ

कभी हालात के साथ

मैंने तुम्हें केवल पुरुष होते देखा

क्यों नहीं बदलते मानवीय सरोकार

मरती जाती है संवेदनाएं

मैंने ज़िन्दगी को समझौता होते हुए देखा


Rate this content
Log in