अंतर्मुखी
अंतर्मुखी


अंतर्मुखी नाम सुन मन में कुछ अलग ही आती भावना
उन्हें देखकर तो लगता कि वो करते हैं बहुत साधना।
उन्हें अच्छी लगती है बहुत खामोशी
और वही देती है उन्हें पूरी संतुष्टि ।
मन की बात अपनी किसी को भी नहीं बोलते
किसी डायरी पर वह लिखकर स्वयं को हैं खोलते।
हमेशा यह विचारों की लहरों में तैरते
एकांत पाते ही विचार बहुत हैं करते।
यह अंतर्मुखी तो अलग ही दुनिया में खोये रहते
और उनकी बातें कोई भी सुनने को ना सोचते।
अंदर से दुखी रह कर बाहर से हैं खुशी दिखाते
लेकिन यह भी कोई समझ ना पाते।
चुनते हैं ये पूरे अच्छे से अच्छे दोस्त
फिर बिछड़ने की यह नहीं पाते बिल्कुल भी सोच।
होते हैं यह बहुत ही रचनात्मक और विचारशील
मुझे भी कहते हैं कि 'वो' अंतर्मुखी और सहनशील।
अपना दुख, अपना कष्ट किसी को भी नहीं बताते
जब देखो मन ही मन कुछ न कुछ रहते चबाते ।
बहुत से लोग इन्हें समझते हैं एक समस्या
लेकिन यह तो कर रहे होते हैं बड़ी ही तपस्या।
यह भी हैं धरती की शान
सच में विधाता के अद्भुत वरदान।
सच में विधाता के अद्भुत वरदान।।