STORYMIRROR

Asima Bhatt

Others

3  

Asima Bhatt

Others

अन्तराल

अन्तराल

1 min
13.4K


मिलने और बिछड़ने के

अन्तराल को ऐसे रखना

कि बाद कभी

बाद बहुत बाद भी

कहीं राह चलते मिल जाऊं

तो मुझसे मेरा हाथ पकड़कर

पूछ सको मेरा हाल

मुस्कुरा सको मुझे देखकर

जैसे मिल जाते हैं

दो जाने-पहचाने राही

किसी दूसरी राह पर

मिलूंगी ज़रुर वैसे ही जैसे पहले कभी मिली थी...


Rate this content
Log in