अंत की शुरुआत
अंत की शुरुआत
1 min
557
खुले आसमान की परछाईं में
प्रदूषण की रजाई में
मेरा शरीर जब शहर के लिए
पहला कदम उठाता है
तभी दिमाग में एक ख्याल
चमचमाता है
की क्या है वो चीज़ जो इंसान
और इंसानियत दोनों को भाता है
पैसे ने इंसानियत खरीदी
अभिपोषण ने इंसान
संतुलन बनाते बनाते हुआ आम
आदमी परेशान
कुछ ने भगवान को श्रेय दिया
अपने मान का
अपनी आन बान और शान का
और कुछ ने समाज को दोषी ठहराया
अपने पाप का
अपनी जलन, ग्रहण और दुर्व्यवहार का
इससे समय अंत की ओर आ रहा
इस संसार का