STORYMIRROR

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Others

4  

Sudhirkumarpannalal Pratibha

Others

अमरत्व की भी मौत होती है

अमरत्व की भी मौत होती है

1 min
522

खत्म

हो

जाता है

एक दिन

सबकुछ

समय के

अनुसार

रह जाती

है सिर्फ

समय

और

पूर्व के

समय

की

जुड़ी हुई

यादें

लेकिन

ये यादें

भी

धूमिल

होते होते

एक दिन

खत्म

हो

जाती हैं

क्योंकि

हर चीज

की

उम्र है,

हर चीज

का

मतलब

हर चीज

जो भी

आज है

मूर्त में है

या

अमूर्त में है

बचपना

के बाद

युवा और

फिर बूढ़ा

हो जाएगा

यह कृति

जिसे

हम

अमर

कहते हैं  

उस

अमरत्व

का भी

एकदिन

मौत

हो जाती है

समय

अमर है

यह

कभी भी

नहीं

मरता है.



Rate this content
Log in