अहमियत
अहमियत
1 min
13.7K
कृष्ण की बाँसुरी सी
मंदिर में ईश की मूरत सी
गरीब की इज्जत सी
जीवनदायिनी साँसों सी
रेगिस्तान में पहली फुहार सी
ठूँठ पेड़ में नये पत्ते सी
थके राहगीर पर पड़ी छाया सी
वीराने में खिले फूल सी
गालों पर लुढ़कते आँसुओं
के बीच हल्की मुस्कान सी
राधा के गिरधर सी
और बनते घर की नींव सी
मेरी माँ
