STORYMIRROR

Pankaj Sharma

Others

4  

Pankaj Sharma

Others

अधूरी बात

अधूरी बात

1 min
338

तुझसे बातें करके भी, मेरी बात पूरी नहीं होती..

तुझे याद किए बिना, मेरी रात पूरी नहीं होती..

तुझसे रोज मिलकर भी, मेरी मुलाकात पूरी नहीं होती..

कोई खुशी मेरी, पाए बिना तेरा साथ पूरी नहीं होती..

जैसे खूब बरस के भी धरती के लिए, बरसात पूरी नहीं होती..

वैसे ही तुझे पाने की चाहत भी, चाहत के साथ पूरी नहीं होती..

जनता हूं सिर्फ बात करने से, बात हाथों-हाथ पूरी नहीं होती..लेकिन..

बातों बातों में जो बात कहनी थी वो कह देते, तो बात अधूरी नहीं होती..


Rate this content
Log in