अभिनंदन है नववर्ष तुम्हारा
अभिनंदन है नववर्ष तुम्हारा
1 min
631
अभिनंदन है नववर्ष तुम्हारा
नवकिरण और नई आशाएं
सफलता का नववर्ष हमारा
देशहित ही उद्देश्य हमारा
नव किरण नव आस लिए
स्वागत है नववर्ष तुम्हारा
भूल कर दुख और निराशा,
नव वर्ष लाए खुशियों की सौगात
नवेली उमंग और जीत का वर्ष हमारा
नया सवेरा आया
जीवन की बगिया को महका ने,
एक नई कहानी गढ़ने
सपनों के नए मोती चुनने
दिल को दिलों से जोड़ने
प्रेम और सफलता का नया संदेश लेकर
आओ हम मन मुदित होकर
करें स्वागत नव वर्ष का
नई राह नई खुशियां,
नवल हर्ष हो नववर्ष हमारा
अभिनंदन है नववर्ष तुम्हारा !
