आवरण
आवरण
1 min
26.3K
एक दिन
जल जाते हैं वस्त्र असत् के
या फाड़-उतार फेंकता है उन्हें समय
सत्य नग्न है प्रकृति से
पूर्ण है
सम्पूर्ण
नग्न ही सुन्दर
और
यह नग्नता ख़तरनाक है
नकली नाक वालों के लिऐ
मादकताहीन....
सत्य भयानक है उन्हें
जीवन उनके
ये वस्त्र-आवरण बनाऐ रखने की जुगत
ताकि नग्न न हो पाऐं
