STORYMIRROR

Hemlata Jain

Others

4  

Hemlata Jain

Others

आसान नहीं है..

आसान नहीं है..

1 min
243

इतना आसान नहीं होता,

यूँ पुरुष का जन्म ले लेना 


अनगिनत दुआओं और 

बेहिसाब मन्नतों के धागों की 

पैदाइश होते है ये पुरुष 


और उस पर भी ज़िंदा रहने

के लिए इन्हें चाहिये...

सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र,

बिछिया, लाल चूड़ियाँ

और लाल चुंदरी और

हरी - हरी मेंहदी के

पुख्ता कवच कुण्डल भी..

तब कहीं जाके इनकी

ज़िंदगी सुरक्षित हो पाती है


और औरत..

क्या गज़ब जिजीविषा है

औरत में कि

लाखों बद्द्दुआओं और

बेहिसाब हिकारत के बाद भी 

वो जन्म लेती है...

ज़िंदा रहती है

और जी- के- दिखाती है...



Rate this content
Log in