STORYMIRROR

Simran Grewal

Others

1  

Simran Grewal

Others

आपके ऐतबार की ज़रूरत नहीं।

आपके ऐतबार की ज़रूरत नहीं।

1 min
664


अगर तुम्हे भी ऐतबार करने के लिए,

दलीलों की ज़रूरत है तो

हमें आपके ऐतबार की ज़रूरत नहीं।

हमें जान कर भी जो आप

सबके सामने अंजान बनते हैं

हमें ऐसे यार की ज़रूरत नहीं।

जो रिश्ता कुछ कड़वे बोल बोले

एकदम टूट जाए, वो रिश्ता प्यार का नहीं,

जो आप अपनी इस अकड़ में रहकर

पहला कदम नहीं उठाते

कूसूर आपका है, यार का नहीं।


Rate this content
Log in