STORYMIRROR

Naayika Naayika

Others

3  

Naayika Naayika

Others

आओ प्रेम करें.......

आओ प्रेम करें.......

2 mins
27K


नीली नदी में चाँद की परछाई से

उभर सकती है प्रेम कविता

सूरज के सुनहरी धागों से

बुनी जा सकती है प्रेम कविता

चाँदनी रात में नदी में पैर डाले

बैठी रह सकती है प्रेम कविता

समंदर किनारे बिखरी रेत पर

फिसल सकती है प्रेम कविता

फूलों पर मँडराते भँवरे की आवाज़ में

गुनगुना सकती है प्रेम कविता

 

लेकिन वो सिर्फ़ एक कविता होगी

जिसे प्रियतम को लिख कर

भेजा जा सकता है प्रेम संदेस

वास्तविक प्रेम नहीं होती ये प्रेम कविता

 

अधूरी ख्वाहिशों के पूरी होने की चाहत में

या तो दम तोड़ देती है आधे रास्ते में

या प्रियतम तक पहुँचने से पहले

अपना रास्ता खो देती है प्रेम कविता

 

आ इससे पहले कि प्रेम की नैसर्गिक कविता

किसी कव्वाल के हाथ में पड़ जाऐ

और महफ़िल का तमाशा बन जाऐ

इसे प्लेटोनिक प्रेम के दायरे से बाहर निकालकर

सच्ची का बदन दे दे

जहाँ प्रेम लफ़्ज़ों की लफ्फाज़ी में नहीं

स्पर्श की सच्चाई में उतरे

और सिखा जाऐ जीवन विज्ञान का पाठ

 

कि मादा की देह से निकलने वाले

रसायन की ख़ुशबू

और नर के शरीर में उससे उत्पन्न हारमोन

की हार्मनी से उपजती है प्रेम कविता ....

 

सारा खेल प्रेम के उस चरम बिन्दु को पाने का ही तो है

जिसके लिए रचे गऐ न जाने कितने सूत्र

लेकिन किसी सूत्र में कहाँ उतरती है कोई प्रेम कविता

 

प्रणय के प्रगाढ़तम क्षणों में,

जब कानों में पड़े प्रियतम का मंत्र

कि तुम ही हो जीवन, तुम्हीं हो प्रेम

तब घटित होती है एक सच्ची प्रेम कविता......

- माँ जीवन शैफाली


Rate this content
Log in