STORYMIRROR

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

3  

वैष्णव चेतन "चिंगारी"

Others

आज की लड़कियां ( 10 )

आज की लड़कियां ( 10 )

1 min
253

मैंने,

आपने,

सबने,

देखी है

लड़कियां,

लेकिन वो लड़कियां,

जो अधनंगी अधूरी सी,

लम्बी-लम्बी टाँगें,

पतले-पतले हाथ,

सुन्दर-सुशील-संस्कारी,

पर ......,

अधढका बदन,

यहां मीलों में मिलें फैली हैं 

पर........,

मानो कपडो की तंगी है,

मानवता ही नंगी है,

रही नहीं अब वह मानवता 

ये है फैशन 

वह है

आज की लडकीयां...........?


Rate this content
Log in