आए श्री राम
आए श्री राम
1 min
237
श्री राम आए हर दिशा हर्षाई,
जन जन ने खुशियां मनाई ,
जला लो प्रेम दीप हृदयों में,
यही संदेश देते दीवाली आई।
लक्ष्मी जी विष्णु संग परणाई,
संग अपने धन धान्य भी लाई,
बेटी बोझ नहीं, है गृह लक्ष्मी,
यही संदेश देते दीवाली आई।
महावीर ने इहलोक से मुक्ति पाई,
जग को अहिंसा की बात समझाई,
प्रेम ऐक्य शुचिता लाती धन वैभव,
यही संदेश देते फिर दीवाली आई।
घर- घर रहे उल्लास सफाई,
बनो सदाचारी छोड़ के बुराई
पर्यावरण रक्षा का लो संकल्प,
यही संदेश देती दीवाली आई।
रामजी ने आदर्श जीवनचर्या बताई,
महावीर ने क्षमा पर्व रीति थी चलाई,
लो प्रथम पूज्य से सद्बुद्धि आशीष,
यही संदेश देते फिर दीवाली आई।
