STORYMIRROR

ସନାତନ ଦାସ

Inspirational

3  

ସନାତନ ଦାସ

Inspirational

जिंदगी

जिंदगी

1 min
289

एक ओर खुशी की उम्मीद थी

लेकिन दूसरे में निरंतर दुःख,

एक ओर, दर्द भर के आसू

एक और प्यारी सी मुस्कान.!!


एक ओर पैदा होने की खुशी

और मृत्यु का शोक निकट था..!!


वो आहें भरते हुए सिसकने लगी

आंखों के सामने,

मैं पीछे रह गया, बो आगे नीकल गया..!!


मंजिल पाने के लिए जीवन में,

कोशिश करता रह गया,

पीछे से मेरे कदमों को

समाज का जंजीर जकड़ लिया..!


इस इंद्रजाल के लपेट में, 

में कहीं खो गया,

ना आगे जा पाया

ना पीछे मूड पाया,


सिर्फ तन्हाई को महसूस किया..!!


Rate this content
Log in

More english poem from ସନାତନ ଦାସ

Similar english poem from Inspirational