STORYMIRROR

Pinky Dubey

Inspirational

3  

Pinky Dubey

Inspirational

दिवाली आई दिवाली आई

दिवाली आई दिवाली आई

1 min
264

दिवाली आई दिवाली आई

लेके दियो कि ज्योत लाई

जगमगाये रास्ते दिलो में खुशियों लाई

बम फटाके की आवज़ से खुशियों का

मौहोल लाई करके रावण का नाश

आये श्रीराम अयोध्या सीता के साथ

श्रीराम के आगमन से सजा

अयोध्या दीयों के ञ्योती से

आई रे आई दिवाली आई 

लेके दीयों कि ज्योत लाई

खुशियों का बौछार लाई

दिवाली आई दिवाली आई

लेके दीयों कि ज्योत लाई

पहनते है नए कपडे़ 

खिलाते है मिटाई

लगाते है २ जाम 

खेलते है तीन पत्ती लेके सिया का नाम

आई रे आई दिवाली आई 

लेके दियो कि ज्योत लाई



Rate this content
Log in

Similar english poem from Inspirational