छोटी है यह जिंदगी
छोटी है यह जिंदगी


छोटी है यह जिंदगी
आज है कल नही
हसकर बीता लो
क्या पता कल हो न हो
हम क्यु कल की सोचकर
आज अपना बर्बाद करते है
जिंदगी जीने का नाम है
जी भर के जियो
क्या पता कल हो न हो
कुछ सफ़र में लोग मिलते है
कुछ रहते है कुछ बिछड़ जाते है
मगर जिंदगी रुकती नही है
चलती चली जाती है
हम क्यु कल की सोचकर
आज अपना बर्बाद करे
जिंदगी जीने का नाम है
खुल के जियो
लोगों का क्या है कहते रहेंगे
कहनो दो
जिंदगी बहुत खूबसूरत होती है
लोगों की सुनकर मत बर्बाद करे
जिंदगी का सफ़र है
हँसते गाते बीत जाएगे
मत रुको मत सुनो
बस जियो जी भर के
मगर अपने लिए