STORYMIRROR

#MyDadMyHero

SEE WINNERS

Share with friends

"फादर्स डे"वो खास दिवस है जब आप पितृभाव या पैतृक बंधन को नमन करते हुए उत्सव मनाते हैं।इस दिन आप अपने परिवार के मुख्य स्तंभ को सम्मान देते हैं और वो है आपके पिता।जो आपकी दुनिया हैं,खुशी हैं,ताकत हैं।जिन्होंने आपको बाहों में झुलाया,बड़ा किया,आपको वो सब कुछ दिया जिसकी आपको ज़रूरत थी,आपके बुरे समय मे हमेशा आपके साथ खड़े रहे।वो आपके लिए सुपर हीरो रहे,जो प्यार और त्याग के प्रतीक रहे।

स्टोरी मिरर पेश करता है #MyDadMyHero लेखन प्रतियोगिता ,जिसमे परिवार के रीढ़ स्तम्भ के लिए उत्सव मनाना है।

टॉपिक - आप अपने पिता के साथ बिताए हुए  क्षणों को इन टॉपिक में हमारे साथ शेयर कीजिये

#पिताकेसाथक्रिकेट

#पिताकेसाथसाइकलचलानासीखना

#पिताके साथ कुकिंगचैलेंज

#पिताकेसाथसबसेखुशीकेक्षण

 नियम,

  • आप अपनी रचनाएं थीम (पिता)पर भेज सकते हैं।
  • हैशटैग #MyDadMyHero का प्रयोग करें।
  • आप अपनी रचनाएं किसी भी विषय पर लिख सकते हैं,किसी भी तरह की कोई बाध्यता नहीं है।
  • विजेताओं का चयन सम्पादकीय आधार पर दिए गए नम्बर पर किया जाएगा।
  • प्रतिभागी केवल अपनी मौलिक रचनाएं ही प्रेषित करें।
  • आप जितने चाहें उतनी संख्या में रचनाएं सम्मिलित कर सकते हैं,इसपर कोई प्रतिबंध नहीं है।
  • शब्द संख्या की भी कोई सीमा नहीं है।
  • कोई भी प्रविष्टि बिना प्रतियोगिता लिंक के मेल या हार्ड कॉपी के रूप में स्वीकार नहीं की जाएगी। 
  • प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • आपका प्रतिभागी प्रमाण पत्र आपके प्रोफाइल के प्रमाणपत्र सेक्शन में भेज दिया जाएगा।

वर्ग

कहानी ,कविता

भाषा

हिंदी,इंग्लिश,मराठी,तमिल,तेलगु,मलयालम,कन्नड़,उड़िया और बंगला।

पुरस्कार

  • प्रतियोगिता में शामिल होने वाले सभी प्रतिभगियों को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।
  • हर वर्ग और भाषा के बीस शीर्ष रचनाओं को ई बुक में प्रकाशित किया जाएगा।
  • सभी विजेताओं को विजेता प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे।

रचनाएं भेजने की तिथि,,6जून 2021 से 30जून2021

परिणाम,,,28 जुलाई 2021

सम्पर्क

Email; neha@story mirror.com

Phone no,,+919372458287