Kishanlal Sharma
Others
"सामान क्यों ले आये?" उसने आगुन्तक को देखते ही कहा था।
"आपने ही कहा था, दो तीन दिन में कमरा खाली हो जायेगा।"
"कहा तो था लेकिन----
उसने खाट पर पड़े मरणासन्न पिता की तरफ हेय नज़रों से देखते हुए कहा था
घरौंदा
जिंदा लोग
आंखे
अछूत
पहचान
विवशता
वितृष्णा
अस्तित्व
समझौता