पहचान
पहचान

1 min

24.1K
"नाम ?"
"औरत।"
"लिंग ?"
"औरत।"
"कौन सी औरत ?"
"मतलब, क्या मतलब है तुम्हारा ?"
"तुम्हारा धर्म, जाति, दलित, पिछड़ी, ऊंची नीची
कौन सी औरत हो ?"
"औरत का कोई धर्म, जााति नहीं होती।
न वह दलित है, न पिछड़ी।
औरत की सिर्फ एक ही पहचान है।
वह आदमी की जननी है।"