टेडी बियर

टेडी बियर

4 mins
2.3K


कमरे का दरवाजा खुलता है एक लड़की कमरे के अंदर आती है वह बहुत परेशान सी दिखती है उसके चेहरे पर निराशा व हताशा साफ-साफ दिखाई देती है लड़की का रंग गेहुँआ है उसकी हाइट लगभग 5.5 फीट है तथा उसकी उम्र 17 से 18 के बीच की होगी इन सब से यह पता चलता है कि वह बहुत जल्द ही जीवन के एक नए युग में प्रवेश करने वाली है उसकी उम्र तथा उसके पीठ पर टगे बैग को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह लड़की 11 या 12 कक्षा की छात्रा है ।

कमरे में एक सिंगल बेड पड़ा है बेड के ऊपर एक बहुत प्यारा टेडी बेयर रखा हुआ है जो गुलाबी रंग का है उसकी काली व बड़ी बड़ी आँखें दूर से ही चमकती हैं उसे देखकर कोई भी उसकी ओर आकर्षित हो सकता है बेड के दोनों बगल के दीवार में एक-एक अलमारी है जिस पर कुछ किताबें पड़ी हैं तथा कुछ ड्रेस व कपड़े रखे हैं बेड के सामने वाली दीवार मे एक खिड़की लगी है जिसमें सिर्फ 2 फाटक हैं लड़की कमरे के अंदर आती है तथा अपना बैग अलमारी के ऊपर रखती हैं,पंखे तथा लाइट की बटन ऑन करती है बैग से बोतल निकालती है तथा दो घूट पानी पीती है और बेड के पीछे वाले भाग पर बैठ जाती है तथा अपना हाथ अपने चेहरे से होते हुए सर पर फेरती है 1-2 मिनट बाद बेड पर रखे हुए टेडी बेयर को उठाकर अपने सामने रखती है और उससे बातें करते हुए कहती है आज सर ने बहुत डांटा सिर्फ इसलिए कि मेरे इस बार कम नंबर आए पिछली बार का भूल गए वो जब मैंने 100 में 100 हासिल किए थे वह उसकी आँखों में आँखें डाल कर बातें करती है वह घंटो घंटो तक उससे बातें करती है तथा तरह-तरह की बातें करती है चाहे वह स्कूल टीचर की शिकायत हो या खाने-पीने की बात हो या घूमने-टहलने की बात हो वह सभी बातें उससे शेयर करती हैं तथा अपना अकेलापन दूर करने की कोशिश करती है वह उसे अपना सबसे अजीज दोस्त मानती हैं वह उसको अपना एक बॉयफ्रेंड ही समझती थी उसे हमेशा अपने साथ रखती है तथा उससे बातें करती रहती हैं यह देखकर कुछ लोग उसे साइको भी मानते हैं एक दिन वह स्कूल से आती है आज उसके मुख पर एक अलग सी चमक है,मुस्कान है तथा टेडी बियर को अपने सामने रखकर कहती है आज नकुल ने मेरी तरफ पहली बार प्यार से देखा यहाँ वह अपने बॉयफ्रेंड का नाम ले रही है जिसे वह बहुत दिन से पसंद कर रही थी आज उसने उससे बात की वह कहती है कि आज अनुपमा को बहुत कुछ मिल गया। धीरे-धीरे वह नकुल के साथ चैटिंग व फोन पर बात करने में बिजी हो जाती है

एक दिन उसे लगता है कि टेडी बियर उसकी बातें सुन रहा है वह कहती है कि उधर देख हमारी बातें मत सुन यहाँ ऐसा प्रतीत होता है कि अनुपमा टेडी बेयर को एक लड़का समझ रही है अर्थात यहाँ पर सजीव व निर्जीव में भी प्रेम की भावना प्रतीत होती है।

कुछ दिन के बाद एक दिन अनुपमा दौड़ते हुए आती है आज उसकी आँखों में आंसू हैं तथा चेहरे पर रूखापन है वह बेड की तरफ देखती है पर उसे टेडी बियर नजर नहीं आता वह इधर उधर देखती है अलमारी में ढूंढती है बेड के नीचे ढूंढती है पर टेडी बियर उसे कहीं नहीं मिलता फिर उसे याद आता है की उस दिन जब वह नकुल से बातें कर रही थी और उसे लगा था कि टेडी बियर उनकी बातें सुन रहा है उसकी ओर देख रहा है तो उसने मना किया था परंतु फिर भी उसे शंका हुआ कि टेडी बियर उनकी बातों को सुन रहा है और उसे देख रहा है यह सोच कर वह गुस्सा हो गई थी और टेडी बियर को खिड़की से बाहर फेंक दिया था इस बात को वह भूल गई थी क्योंकि वह नकुल के साथ इतनी व्यस्त हो गई थी कि उसे टेडी बेयर का कोई खयाल ही ना था।

आज नकुल ने उससे ब्रेकअप कर लिया है वह अपने दिल के सारी बातें टेडी बियर से बताना चाहती है परंतु आज उसे टेडी बियर नहीं मिला और वह परेशान होकर रोने लगती है।

इतने में दरवाजे से खटखटाने की आवाज आती है दरवाजा खुलता है तो वह देखती है कि नकुल दरवाजे के सामने खड़ा है और उसके हाथ में वही टेडी बेयर है जो उसने बाहर फेंका था वाह नकुल से पूछती है कि यह टेडी बियर तुम्हारे पास कैसे आया तो नकुल कहता है उस दिन मैं तुमसे मिलने आ रहा था मैं तुम्हारे खिड़की के पास पहुंचा था कि तुम्हारे जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी और मैंने वहीं से खड़े होकर सारा कारनामा देख लिया था मैं टेडी बेयर उठाकर वहीं से वापस चला गया। मैंने ब्रेकअप भी इसीलिए किया ताकि तुम्हें एक सबक मिल सके क्योंकि ऐसा कल मेरे साथ भी हो सकता था ।

यह सुनकर अनुपमा के आँखों से आंसुओं की धारा बहने लगती है तथा वह टेडी बियर को लेकर अपने सीने से लगा लेती है और नकुल से माफी मांगती है नकुल उसे माफ कर देता है और तीनों खुशी से साथ साथ रहने लगते हैं।


Rate this content
Log in