सफाई वाले
सफाई वाले
1 min
182
रमेश अपने परिवार के साथ लंच कर रहा था।
रमेश की मम्मी ने रोटी बनाते कहा, "बेटा, गली में देखना, किस चीज की अवाज़ आ रही है।"
रमेश भागते हुए दरवाज़े पर गया और ऊंची आवाज़ में कहा "मम्मी जी, बाहर सफाई करने वाले अंकल और साथ में कूड़ा-कर्कट इकट्ठा करने वाली गाड़ी है।"
"कूड़ा-कर्कट गाड़ी!", हैरान होते रमेश के दादा जी ने कहा।
रमेश ने कहा "हाँ, दादा जी, वही गंदवाली गाड़ी जिसमें लोग अपने घर का कूड़ा-कर्कट फेंकते हैं।"
दादा जी ने जवाब दिया, "बेटा, वह गंदवाले नहीं हैं बल्कि हम कूड़ा-कर्कट वाले हैं क्योंकि हम गंद फैलाते हैं और वह इकट्ठा कर सफाई करते हैं।"
