STORYMIRROR

Sujata Khichi

Others

2  

Sujata Khichi

Others

मेरी सिनेमा हॉल में पहली मूवी

मेरी सिनेमा हॉल में पहली मूवी

1 min
6

मेरे बड़े भाई के बेटे की अभी शादी हुई थी उसकी आज पहली रसोई थी तो भाई ने मुझे खाने पे बुलाया। मैं जब घर पहुंची तो नई दुल्हन खाना बना चुकी थी हम सब ने साथ बैठ कर खाना खाया। भाई ने सब के साथ मैं घूमने का प्रोग्राम बनाया सब को आईडिया पसन्द आया सब निकल गए साथ में हम लोग शॉपिंग मॉल में चले गए अब वहाँ चले तो गए लेकिन शॉपिंग हमें करनी नहीं थी खाना हम खा के आए थे तो कुछ खाने की इच्छा नहीं थी तो मेरा भतीजा बोला क्यों ना फिल्म देखे 

फिल्म का नाम सुनकर सब ने हां कर दी फिल्म लगी थी सलमान खान की "सुल्तान" l अक्सर आज कल फिल्म सब टीवी या मोबाइल में ही देख लेते और कभी बाहर देखने का मौका नहीं मिला आज सब के साथ यूं घूमने का और बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मौका पहली बार मिला

जिसमें हम सब ने बहुत मजा किया सच में मेरे लिए यह एक आनन्ददायक अनुभव रहा जो इस से पहले कभी महसूस नहीं किया मेरे लिए ये एक यादगार मूवी बन गई 

मेरी सिनेमा हॉल में देखी पहली मूवी।


Rate this content
Log in