किसने हक दिया
किसने हक दिया
1 min
893
किसने हक दिया तुम्हें मेरी खामीयाँ बताने का। किसने हक दिया तुम्हें मेरी ग़लतियाँ गिनाने का। हाँ माना कि अधूरा हूँ मैं, हाँ माना कि अपूर्ण हूँ मैं, पर ये तो बताओ, किसने हक दिया तुम्हें मेरा निर्णय करने का।
आखिर किसने हक दिया मेरा मुल्यांकन। किसने हक दिया तुम्हें मुझे दोषी कहने का।
