STORYMIRROR

Shagird Sinha

Others

2  

Shagird Sinha

Others

जंगल की शक्ल में

जंगल की शक्ल में

1 min
306


छुई-मुई की गर्दन को कसकर पकड़ना और उसे आदेशित करना कि मेरे कहने पर ही फुल और सिकुड़, ऐसी कुण्ठित मानसिकता के आभासी प्रतिबिंब को चमत्कारिक रूप से इंकार करने की परंपरा जंगल में हैं। हाँ....वही मशरूम के चिथड़े जगह-जगह बिखरे पड़े है जो कल तक अपनी जमीन का छतरी था।

ख़ैर गुड़हल का बीज अपनी संतति का ख़्याल रखने के लिए इकलौता बीज तो न होगा। और सैकड़ों मधुमक्खियाँ अपने दानेदार दस्तानों में सुधारस का आयुध प्रणाली से निर्माण करते हुए शायद ही आपकी नज़र उन्हें पकड़ पाए। सीटी वाले कीड़े साँझ के अकेलेपन में पथिकों को ज्ञापन देते हैं कि यहाँ सन्नाटा नहीं होगा। 


Rate this content
Log in