STORYMIRROR

PRAVIN MAKWANA

Others Children

2  

PRAVIN MAKWANA

Others Children

गधा

गधा

1 min
84

पूरी दुनिया जानती है कि गधे की पूंछ पकड़ने से क्या होता है? 

फिर भी एक बार एक आदमी ने एक गधे की पूंछ पकड़ ली। जो होना था वही हुआ। गधे ने जोर से दुलत्ती देकर उस व्यक्ति की बत्तीसी तोड़ दी, मुंह फोड़ दिया, पूरा मुंह लहू-लुहान हो गया, परंतु उसने फिर भी पूंछ नहीं छोड़ी। 

यह नजारा देख रहे लोगों ने उससे पूछा कि " बेवकूफ तू पूरा लहूलुहान हो गया, फिर भी तूने पूंछ क्यों नहीं छोड़ी?"

उसने जवाब दिया, "आप सब ने ये तो देख लिया कि गधे ने मेरी बहुत बुरी हालत कर दी, मुझे लहू लुहान भी कर दिया लेकिन आप लोगों ने ये नहीं देखा कि मेरी पकड़ कितनी मजबूत थी।

यही हाल हमारे देश में गरीब और शोषित वर्ग के अधिकांशतः लोगों का है। हर रोज अपमान सहेंगे, हर जुल्म सहेंगे, अपना शोषण करवायेंगे।

भूखे मरेंगे लेकिन अन्धविश्वास, पाखण्डवाद, रूढ़िवाद नहीं छोड़ेंगे। क्योंकि इनकी पकड़ बहुत ही मजबूत है फिर चाहे इनका मुंह टूटे या रोज पिटाई हो या रोज ठगों द्वारा ठगे जाएं।



Rate this content
Log in