PASSIONATELY PØËT

Others

4  

PASSIONATELY PØËT

Others

दो भाई

दो भाई

4 mins
442


दो भाई हुआ करते थे,, दोनों लगभग समान उम्र के थे और तेज दिमाग के थे हालांकि छोटा भाई ज्यादा तेज दिमाग का था बड़े भाई की तुलना में दोनों समान कक्षा में पढ़ते थे दोनों ने 12वीं तक विज्ञान विषयों से अपनी पढ़ाई की दोनों के समान अंक आऐ मगर छोटे भाई का गणित एवं विज्ञान विषयों में ज्यादा अंक थे तथा बड़े भाई के हिंदी एवं समाजिक शास्त्र जैसे भावनात्मक विषयों में ज्यादा अंक थे माता-पिता सामान्य परिवार से थे तथा दोनों को समान प्यार देते थे तथा परवाह करते थे साथ ही साथ यह आजादी भी दी थी की उनकी कोई भी संतान अपने तरह से जीवन जी सकता है दोनों भाई एक दूसरे से प्रेम करते थे जैसा उनको घर में सिखा गया था द्वेष की भावना गिरना करना ऐसा उनके स्वभाव में नहीं था बड़ा भाई थोड़ा भावुक और सहनशील था जबकि छोटा भाई थोड़ा वस्तुनिष्ठ एवं व्यवहारिक था,,


दोनों भाई मैं बहुत कौशल था किंतु छोटा भाई जिंदगी को प्रैक्टिकल तरीके से देखता था जबकि बड़ा भाई जिंदगी को इमोशनल तरीके से देखता था छोटे भाई का जीवन में लक्ष्य पैसे कमाना प्रॉपर्टी बनाना एवं दुनिया घूमना मौज करना जीवन का आनंद लेना था,, जबकि बड़े भाई का लक्ष्य जीवन में भावनात्मक तरीके से खुशियां मनाना कुछ अच्छा करना लोगों के काम आना तथा एक सामान जीवन व्यतीत करना था । दोनों भाई व्यवहार के तौर पर अच्छे थे किंतु पहला बेटा दुनिया को सच में खुशहाल और जीवन को मायने देना चाहता था जबकि छोटा भाई दुनिया को एक जंग की तरह देखता था और उसकी सोच बड़े भाई से थोड़ी अलग थी बड़े भाई को छोटी छोटी चीजों में बहुत मजा आता था वह बच्चों को खिलाता था फूल तितलियों की फोटो खींचता था खाना बनाने में उसका बहुत मन लगता था वह गाना गाता था कलाएं बनाता था कई तरीके की वह क्रियाएं करता था कभी अकेला नहीं महसूस करता था कुछ ना कुछ करके अपना मनोरंजन किया करता था कविताएं लिखता था गाने गाता था चित्र बनाता था और खुश रहता था छोटा भाई उसके विपरीत कंप्यूटर मितेश था दौड़ने जाता था शरीर के लिए व्यायाम करता था अच्छी कपड़े पहनता था पार्टी करता था दोस्तों के साथ घूमता था और बच्चों से थोड़ा उसका कम लगाव था ना ही उसका पैसे की तरफ ज्यादा रुझान था और वह बहुत मेहनत करता था अपने भविष्य के खातिर उसको जीवन में संतुष्टि चाहिए थी,,


तो अपनी अपनी इच्छाओं के अनुसार दोनों भाइयों ने अपने आगे की पढ़ाई एवं जीवन के रास्ते चुने आगे चलकर बड़े भाई ने कला संगीत एवं साहित्य के विषयों को चुना ताकि उसका पढ़ाई में उसी से मन लगे और जीविकोपार्जन भी ठीक-ठाक हो सके तथा छोटे भाई ने गणित विज्ञान एवं कंप्यूटर के विषयों को चुना ताकि उसका भविष्य अच्छा हो सके वह अपने सपनों को पूरा कर सके,,


                 दोनों ने अपने आगे की यात्रा शुरू की बड़ा भाई एक सामान्य जिंदगी जीता था ज्यादा मेहनत नहीं करता था और और बच्चे समय पर अपने रुचि के कार्य को करता था और खुश रहता था आजाद रहता था उसके ज्यादा बड़े सपने नहीं थे छोटा भाई 12 घंटे लगभग कार्य करता था बहुत परिश्रम करता था साथ ही साथ खुद के पैसे कमाने के भी रास्ते ढूंढता रहता था छोटा भाई बहुत मेहनती था उसका दिमाग बचपन से ही तेज था,,


               दोनों भाइयों ने स्नातक एवं पर स्नातक परीक्षाएं पूर्ण की अब दोनों प्रौढ़ावस्था में प्रवेश कर चुके थे छोटे भाई को एक बड़े कंपनी में अच्छी तनख्वाह की नौकरी मिल गई जबकि बड़ा भाई एक सरकारी पोस्टमैन के दफ्तर में काम करने लगा और दोनों ने अपने जीवन को नए पड़ाव की ओर बोलना शुरु कर दिया बड़ा भाई स्नातक के समय में भी खुश रहता था तथा उसका जीवन के प्रति नजरिया खुश मिजाज ही बना रहा जबकि छोटा भाई थोड़ा चिड़चिड़ा हो गया वह काम कर कर के थक चुका था उसने पढ़ाई में बहुत परिश्रम किया था उसकी आशाएं और इच्छाएं बहुत थी जबकि बड़ा भाई केवल खुश रहना चाहता था,,


अब बड़ा भाई और छोटे भाई दोनों लोग अपने अपने कार्य के साथ जीवन में आगे बढ़े और दोनों ने विवाह किया दोनों के बच्चे हुए बड़ा भाई छोटे भाई की तुलना में गरीब था उसका नया घर भी छोटा ही था छोटा भाई बड़े शहर में खुद का फ्लैट लेकर रहने लगा जबकि बड़ा भाई उसी शहर में रहता था बड़ा भाई अब अपनी रुचि का पीछा करते-करते उसमें भी एक अच्छे स्तर तक पारंगत हो गया था,, उसका गाना गाना तथा चित्र बनाना लोगों को पसंद आता था वह कभी-कभी लोगों के लिए चित्र बना दिया करता था एवं तरह-तरह के नए-नए गाने गाया करता था लोग उसकी बहुत बढ़ाई करते तारीफ करते और वह बहुत खुश हो जाता था अपनी नई-नई क्रियाओं को देखकर घर पर वह खुशी-खुशी आता था दफ्तर में भी खुशी-खुशी जाया करता था जबकि इसके विपरीत दूसरा भाई को जीवन से निराशा की सुगंध आने लगी थी वह हमेशा थका हुआ खुद को महसूस करता था और यह सोचता था कि मुझे कम समय में ज्यादा पैसे कैसे मिल जाएं ताकि मैं कहीं जाकर खुशी मना सकूं और जीवन का आनंद ले सकूं,,,



Rate this content
Log in