STORYMIRROR

Prince Singhal

Children Stories

4  

Prince Singhal

Children Stories

बुरा क्यों

बुरा क्यों

1 min
15


गर्मी के मौसम में अक्सर मैं समुद्र के किनारे बाबा के साथ घूमने निकल जाया करता था। और वहीं बैठा समुद्र की ठंडी लहरों का आनंद लेता। उस दिन जब मैं समुद्र के किनारे पेड़ के नीचे बैठा था, तो मेरी नजर एक कीड़े पर पड़ी। वह अपने बिल तक पहुंचने के लिए बहुत कोशिश कर रहा था, लेकिन बार-बार लहरें आती और उसे पीछे ले जाती। वह भी अपने पैर बालू में गड़ा देता और लहरों के जाने के बाद फिर अपने बिल की और चल देता। मैं वहां बैठा यही देख रहा था कि कीड़ा अपने बिल तक पहुंचने में सफल भी हो पाएगा या नहीं। अबकी बार जब लहरें आई तो जाते हुए एक मेंढक को छोड़ गई। मेंढक कीड़े को देखकर जैसे ही उस पर झपटा तभी वृक्ष पर बैठी चील बिजली की गति से आई और मेंढक को उठाकर ले गई। कीड़ा अपने बिल तक पहुंचने में सफल हो गया। और मेरी समझ में आ गया था कि किसी का बुरा क्यों?




Rate this content
Log in