बस यादें
बस यादें




एक दिन हम चले जाएंगे
खामोशी से हम आपकी इस दुनिया से
रुखसत हो जाएंगे
फिर हमारी याद आएगी
रोते बिलखते हँसते गाते
जैसे भी थे आप के थे
हम भी एक इंसान थे
जैसे भी थे आप के थे
फिर आएगी हमारी याद
रुलाएगी आपको
और कहेगी खता हो गई मुझसे
माफ़ कर दो
पर माफ़ करने के लिए हम ना होंगे
क्योंकि एक दिन हम चले
जाएंगे बस यादें रह जाएगी
बस यादें रह जाएगी