बस यादें
बस यादें
1 min
521
एक दिन हम चले जाएंगे
खामोशी से हम आपकी इस दुनिया से
रुखसत हो जाएंगे
फिर हमारी याद आएगी
रोते बिलखते हँसते गाते
जैसे भी थे आप के थे
हम भी एक इंसान थे
जैसे भी थे आप के थे
फिर आएगी हमारी याद
रुलाएगी आपको
और कहेगी खता हो गई मुझसे
माफ़ कर दो
पर माफ़ करने के लिए हम ना होंगे
क्योंकि एक दिन हम चले
जाएंगे बस यादें रह जाएगी
बस यादें रह जाएगी