देवसुधा पत्रिका

Others

2  

देवसुधा पत्रिका

Others

अपनत्व

अपनत्व

1 min
69


तीन बेटे भरा पूरा परिवार जीवन महीनों से अस्पताल में बिता रही मां से एआरटीओ बेटा कहता है कि मैं दस साल से झेल रहा हूं,खाना नास्ता फल क्या न भिजवा रहा हूं,ऊपर से एक नौकर रखा है देखभाल के लिए साथ ही पूरा अस्पताल। 

दूसरा शिक्षक व तीसरा इंजीनियर बेटा भी कुछ यूं ही सोचता है,तीन-तीन बडी लिखी आधुनिक समाज में पली बढी बहुओं के क्या कहने।सब कुछ पैसे व झूठी शान से निकल मां को मिल रहा है,

पर मां को तलाश जिस अपनत्व की वह कहां,किन्चित यही उनकी बीमारी भी।


Rate this content
Log in