अब खाना कैसे बनेगा??
अब खाना कैसे बनेगा??
वैसे तो रोज मैं जल्दी नहीं उठ पाती हूं। आज कल लाइब्रेरी जाना पड़ता है तो सुबह जल्दी उठने लगी ....
आज तो सुबह से ही शोर सुनाई देने लगा। मुझे लगा शायद घर में फिर रंगारंग कार्यक्रम शुरू हो गया।
वैसे मुझे सोते वक्त कुछ नहीं सुनाई देता, पर आज बातें सुनाई दे रही थी।
पापा और मम्मी बात कर रहे थे कि आज खाना कैसे बनेगा ?
पापा गैस की बुकिंग करवाना भूल गए थे। पापा ने गैस बुकिंग के लिए फोन किया। गैस वाले ने कहा , "आज गैस एजेन्सी बंद है । तो गैस सिलेंडर कल ही मिल पाएगा। पापा ने कहा ठीक है, कल दे जाना।
मम्मी पापा को बोल रही कि और नहीं अब खाना कैसे बनेगा।
मेरा और मेरी बहन का तो व्रत था। सबसे फनी बात तो ये हुई की सबका व्रत हो गया।
रोज खाना खाते है पर खाने की कीमत आज समझ आई।