“
दोस्तों जिंदगी के सफ़र में हर राह पर एक नयी शुरुआत होती है,बेजान-खाली सड़के भी बोल पड़ती है,जब मुसांफिर के कदमों की आहट होती है,खिल पड़ता है रास्ता जब उस रास्ते में आपकी आपसे मुलाकात होती है।फिर हर रात हसीन और सुबह मुस्कुराती किरणों की सौगात होती हैं।।
”