STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Others

4  

Gurudeen Verma

Others

यही है मेरा ख्वाब मेरी मंजिल

यही है मेरा ख्वाब मेरी मंजिल

1 min
289


मुझको पहुंचना है पहले,

अपनी पहली मंजिल पर,

उसी के बाद देखूंगा मैं,

कोई और ख्वाब अपना,

और बढ़ाऊंगा दूसरा कदम।


याद करते हैं जिनको आज,

वतन के सभी लोग गर्व से,

पढ़ती हैं जिनको आवाम,

किताबों में शान से आज,

झुकाते हैं अपना मस्तक

जिनकी मूर्ति- तस्वीर के सामने,

करती है सम्मान जिनका,

यह धरती और आसमां भी।


मैं सोचता हूँ कि मैं भी,

बन जाऊं पहले इस काबिल,

कि लोग करें सम्मान मेरा भी,

लोग जोड़े मुझसे भी रिश्ता,

दोस्ती और मानवता का,

और इसके बाद ही मैं,

करूँगा विचार किसी और,

सोच और काबलियत का।


सच इतना पुरातन नहीं हूँ मैं,

और इतना आधुनिक भी नहीं,

कि भूला दूँ अपनी संस्कृति को,

दिखाने को खुद को प्रगतिशील,

करूँ नकल पश्चिमी सभ्यता की,

चाहे नफरत हो मुझसे सभी को,

लेकिन फिर भी नहीं छोड़ूंगा मैं,

अपनी जमीं से करना प्यार,

अपने वतन से करना प्रेम,

रहे आबाद मेरा यह वतन,

यही है मेरा ख्वाब,मेरी मंजिल।


Rate this content
Log in