STORYMIRROR

Gurudeen Verma

Others

4  

Gurudeen Verma

Others

यह तो वक़्त ही बतायेगा

यह तो वक़्त ही बतायेगा

1 min
220


किसी ने कहा कि आप महान हो,

क्योंकि उसने देखा था मेरी ईमानदारी,

किसी ने कहा कि आप बहुत अच्छे हो,

क्योंकि उसने देखी थी मेरी आत्मा ,

और किसी ने कहा कि मैं गलत हूँ ,

क्योंकि उसने देखा था मेरे सच को।


अब यह तो वक़्त ही बतायेगा,

कि मैं कितना सच्चा और झूठा हूँ ,

कि मैं कितना ईमानदार और भ्रष्ट हूँ,

यह तो वक़्त ही तय करेगा अब,

कि मैं कितना महान और पापी हूँ 

कि मैं कितना अच्छा और बुरा हूँ।


वह जो मेरे दिल के करीब है,

कहता है मुझको वह अधम,

क्योंकि उसको नफरत है मुझसे,

फिर भी आग उस दिल में भी है,

जो जला रही है मेरे लिए उस दिल को,

धीरे - धीरे वह ले रही है एक रूप,

और तलाश रही है एक माध्यम,

मुझ तक पहुंचने के लिए सच में।


मोहब्बत उसको भी है मुझको,

फूल उस गुलशन में भी महका है,

मगर कुछ नियमों में वह बंद है,

समाज और परिवार का भय है,

यह तो वक़्त ही बतायेगा कि,

कब उसके बढ़ेंगे कदम मेरी तरफ।


किसी ने कहा है कि वह मजबूर है,

और मैं जी आजाद हूँ जीवन में,

वह कैद है एक सवाल बनकर,

अब कब मिलेगा उससे जवाब,

इस सवाल और उसकी आजादी का,

और कब चमकेगा सितारा हमारे प्रेम का,

यह तो वक्त ही बतायेगा।


Rate this content
Log in