STORYMIRROR

Anchal Gill

Others

4  

Anchal Gill

Others

यात्रा

यात्रा

1 min
389

रेल की पटरी मीलों दूर है,

और दिन बड़ा होता है और बोलती हैं, तभी

कोई रेलगाड़ी दिन भर नहीं चलती, परन्तु

मैं उसकी सीटी की चीख सुनता हूं।


सारी रात कोई ट्रेन नहीं जाती,

हालांकि रात अभी भी सोने और सपने देखने के लिए है,

लेकिन मैं आकाश पर इसकी राख को लाल देखता हूं,

और इसके इंजन को भापते हुए सुनें।


मेरे द्वारा बनाए गए दोस्तों के साथ मेरा दिल गर्म है,

और बेहतर दोस्त मैं नहीं जान पाऊंगा;

फिर भी ऐसी कोई ट्रेन नहीं है जिसे मैं नहीं ले जाऊंगा,

कोई फर्क नहीं पड़ता कि यह कहाँ जा रहा है।


Rate this content
Log in