STORYMIRROR

anuradha nazeer

Others

3  

anuradha nazeer

Others

यादें

यादें

1 min
251


यादें हमारी साथी हैं,

रहस्य की तरह यादें हमारे अंदर बिखरी पड़ी हैं,

जब हम निष्क्रिय होते हैं तो यह स्वचालित रूप से आता है,

तरह-तरह की यादें हैं, अच्छी याददाश्त,

बुरी याददाश्त मीठी स्मृति, खट्टी स्मृति,

कुछ कड़वा हो सकता है,

कुछ ने हमें उड़ने के लिए पंख दिए,

कुछ बुरे सपने हैं जब हम अकेले होते हैं तो वे हमारे साथ बैठते हैं,

हमारे साथ बात करते हैं,

यादें हमारी आखिरी सांस तक हमारे साथ ही रहेंगी,

जब तक यह मौजूद रहेगा। 


Rate this content
Log in