वसन्त ऋतु
वसन्त ऋतु
1 min
202
वसन्त ऋतु हम सभी को आनंद देती है
भारत में मार्च, अप्रैल और मई के महीने में आती है
सर्दियों के लम्बे समय के बाद आती है
जिसमें लोगों को सर्दी और ठंड से राहत मिलती है
कोयल गाना, गाना शुरु कर देती है
और सभी आम खाने का आनंद लेते हैं।
प्रकृति में सभी जगह फूलों की खुशबू आती है
और रोमांच से भरी हुई होती हैं,
क्योंकि इस मौसम में फूल खिलना शुरु कर देते हैं,
पेड़ों पर नए नए हरियाली पत्ते आते हैं,
आसमान पर बादल छाए रहते हैं,
कलकल करती हुई नदियाँ बहती हैं ।
