STORYMIRROR

Shashank Pandey

Others

5.0  

Shashank Pandey

Others

वक़्त का बंटवारा.......

वक़्त का बंटवारा.......

1 min
2.7K


आओ वक़्त का बंटवारा कर लेते हैं,

कुछ हिस्सा तुम रख लेना कुछ मैं रख लूंगा 

बाकी का बाँट देंगे ……………

जिसके घर घोंसला बना ले उसी का सही,

कम से कम वक़्त गुजरने का इंतज़ार नहीं होगा

और ना वक़्त की पाबंदी होगी...... 

मन हुआ तो यादों का लेन देन करके 

तुम्हारा कुछ वक़्त मैं संभाल लूंगा 

मेरा कुछ वक़्त तुम जुटा लेना। 

चलो वक़्त का बंटवारा कर लेते हैं 

वो सबके मुताबिक़ गुज़र नहीं सकता 

बड़ा खिंचा खिंचा सा रहने लगा है,

उसे भी होने का हक़ महसूस हो जाएगा……


Rate this content
Log in