वो लड़की
वो लड़की
1 min
396
वो एक लड़की
जो उठती थी किसी की तस्वीर देखकर
जिसकी प्रार्थनाओं में
किसी के लिए भी दुआ पढ़ी जाती थी
उसके सूट का रंग भी
किसी और की पसंद का होता था
उसकी हंसी जुड़ी होती थी
किसी और की खुशियों से
किसी और की तकलीफों में
उसके आंखें रोती थी
बहुत दिनों से दिखी नहीं वो लड़की!
सुना है
उसका वो... अब किसी और का हो गया
सुना है
अब वो लड़की... कभी हंसती नहीं !

