वो हैं दोस्त
वो हैं दोस्त
1 min
182
तेरी खुशी जिसके लबों की हंसी हो
तेरा गम जिसके आंखों से
आसूं बन कर झलके,
वो हैं दोस्त
जब सारी दुनिया तेरा साथ जोड़ दे
तब तेरा हाथ जो थामे,
जो तेरे हर एक कदम पर
तेरे साथ हो खड़ा,
वो हैं दोस्त
तेरी छोटी सी छोटी खुशी
पर नाचता झूमता,
तेरे गलती करने पर तेरे कान पकड़ कर
तुझे डालता समझाता,
वो हैं दोस्त
जो तेरी आखिरी सांस में
तेरे साथ हो खड़ा और बोले
"चल यार आज मौत की क्लास को बंक मारते हैं "
वो हैं दोस्त
वो हैं दोस्त।
