STORYMIRROR

Tarusha Tak

Others

3  

Tarusha Tak

Others

वो हैं दोस्त

वो हैं दोस्त

1 min
183

तेरी खुशी जिसके लबों की हंसी हो

तेरा गम जिसके आंखों से

आसूं बन कर झलके,

वो हैं दोस्त

जब सारी दुनिया तेरा साथ जोड़ दे

तब तेरा हाथ जो थामे,

जो तेरे हर एक कदम पर

तेरे साथ हो खड़ा,

वो हैं दोस्त

तेरी छोटी सी छोटी खुशी

पर नाचता झूमता,

तेरे गलती करने पर तेरे कान पकड़ कर

तुझे डालता समझाता,

वो हैं दोस्त

जो तेरी आखिरी सांस में

तेरे साथ हो खड़ा और बोले

"चल यार आज मौत की क्लास को बंक मारते हैं "

वो हैं दोस्त

वो हैं दोस्त।



Rate this content
Log in