STORYMIRROR

Vinod Silla

Others

3  

Vinod Silla

Others

तुम लेखक नहीं

तुम लेखक नहीं

1 min
175

सिर्फ तुम ही नहीं

तुम से पूर्व भी थी

पूरी जमात भांडों की।

जो करते रहे ताथाथैया

दरबारों की धुन पर।

चाटते रहे पत्तल

सियासी दस्तरखान पर।

हिलाते रहे दुम

सियासी इशारों पर।

चंद रियायतों के लिए

चंद सम्मान-पत्रों के लिए।

करते रहे कत्ल

जन भावनाओं का।

करते रहे अनसुना

करुण चीखों को।

करते रहे नजर अंदाज

अंतिम पायदान के

व्यक्ति की पीड़ा।

तुम लेखक नहीं

नर पिशाच हो।



સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

More hindi poem from Vinod Silla