तुम बहुत याद आती हो
तुम बहुत याद आती हो
1 min
14K
तुम बहुत याद आती हो,
गगन में काली घटा छाये,
रिम-झिम फुहार में,
बिजली चमके, गरजे,
सावन में झूला झूले सखियाँ,
तीज आने पर,
तुम बहुत याद आती हो।
खेतों में सरसों फुले,
वन वन पलाश दहके,
तुम बहुत याद आती हो,
बंसत बहार आने पर।
