STORYMIRROR

Dr J R Soni

Others

3  

Dr J R Soni

Others

तुम बहुत याद आती हो

तुम बहुत याद आती हो

1 min
14K


तुम बहुत याद आती हो,

गगन में काली घटा छाये,

रिम-झिम फुहार में,

बिजली चमके, गरजे,

सावन में झूला झूले सखियाँ,

तीज आने पर,

तुम बहुत याद आती हो।

खेतों में सरसों फुले,

वन वन पलाश दहके,

तुम बहुत याद आती हो,

बंसत बहार आने पर।


Rate this content
Log in